कानपुर

शहर में 36 लोगो को रिकवर कर दी गई अस्पताल से विदाई
कानपुर । कानपुर के काशीराम ट्रामा सेंटर से कोरोना मरीजो की सोमवार को एक अच्छी खबर आई जहा कोरोना को  मात देकर शहर के 36 लोगो सही हो गए है ।जिनमे जमाती और मदरसे में पढ़ने वाले कई छात्र है वही सभी 36 लोगो को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने उनका स्वागत करते हुए तालिया बजाकर उनके घरों की ओर रवाना कर दिया है।इस दौरान शहर की एक महिला पत्रकार की रिपोर्ट एक बार फिर निगेटिव आई है जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली ।वही अब एक और बार महिला पत्रकार की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।आप को बता दे कि 36 लोगो को रिकवर करने की सूचना पर जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी काशीराम ट्रामा सेंटर पहुचे और उनकी विदाई के दौरान तालिया बजाते हुए ऊपरवाले से उनकी लम्बी उम्र की कामना की।


चरस और चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
कानपुर । अनवारगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर युवक को एक ग्राम नाजायज चरस और 3क चाकू के साथ गिरफ्तार किया है जिसे जेल भेज दिया गया ।पुलिस ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक युवक आता हुआ दिखाई दिया और पुलिस को देखकर भगने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक ग्राम चरस और एक चाकू बरामद हुई।पकड़ा गया अभियुक्त नसीम है।


कोरोना वैक्सिंग टेस्ट के लिए कोतवाली में तैनात होमगार्ड आकाश गुप्ता ने अपना नाम भेजें
कानपुर । कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंसानो पर परिक्षण करने के लिए यूरोप ने पहल करी है। ब्रिटेन के आक्सफोर्ड शहर में इस परिक्षण के लिए आठ सौ लोगो को चुना गया है। लेकिन भारत देश में अभी इस वैक्सीन पर परिक्षण की तैयारी चल रही है। लेकिन अपने शरीर पर इसका परिक्षण कराने को कोई आगे नहीं आया है । इस बीच कानपुर महानगर के कोतवाली थाने में तैनात होमगार्ड आकाश गुप्ता आगे आये है। आकाश गुप्ता ने पीएम व सीएम को ट्वीट करने के बाद जिलाधिकारी को पत्र भेजकर देशहित में खुद को समर्पित करने की इच्छा जताई है | कोरोना महामारी से बचने के लिए देश के डाक्टर और वैज्ञानिक सब एक साथ इसके बचाव की वैक्सीन बनाने में लगे है,लेकिन अभी तक पूरी दुनिया में किसी को सफलता हाथ नहीं लगी है | ऐसे में कानपुर कोतवाली के एक होमगार्ड आकाश गुप्ता ने देशहित की मिशाल पेश की है | होमगार्ड आकाश ने कानपुर डीएम को पत्र लिखकर फरमाइस की है की कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग के लिए सरकार मेरा शरीर इस्तेमाल कर सकती है, इसके लिए इसने पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी को भी ट्वीट किया है | इसका कहना है इस समय देश में कोरोना वायरस को लेकर दहशत फैली है सभी इसके खात्मे को लेकर जी जान से लगे है इसलिए मै अपने शरीर से देश के लोगो की भलाई में अपना योगदान देना चाहता हूँ | आकाश का कहना है कि देश के लिए अपनी जान देने को तैयार है | अपने शरीर पर परिक्षण करवाने  आकाश ने अपनी पत्नी सोनी से मशवरा किया तो वह देशहित को देखते हुए तैयार हो गयी | उनका कहना है कि देश सेवा सभी को करनी चाहिए। मेरे पति ने जो निर्णय लिया है वो बिलकुल सही है और हम लोग इनके फैसले से खुश है।


वाहन के पेपर ना होने पर युवक को जामकर पीटा
कानपुर । कल्याणपुर थाने में तैनात दबंग दारोगा सतीश कुमार सिंह की दबंगई एक बार फिर आई सामने वाहन चेकिंग के दौरान घर-घर जा कर पंडित आई करने वाले अनुज कुमार मिश्र का आरोप है कि पनकी रोड़ में दबंग दारोगा सतीश कुमार सिंह सिपाहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी पीड़ित की मोटर साइकिल के पेपर मांगे तो वाहन स्वामी ने पेपर न होने की बात कही तभी पीड़ित का कहना है कि उसने सिपाहियों के द्वारा पेपर मांगने में मना कर दिया ये सुनते ही दबंग दारोगा के साथ मौजूद सिपाहियों ने युवक को जम कर पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित अनुज का कहना है कि वह अपनी पत्नी को सैलरी दिलाने ले जा रहा था तभी सिपाही ने पीड़ित को मारने लगे तो पीड़ित अनुज ने कहा कि मुझे हाइ ब्लडप्रेशर की बीमारी है आप मेरे वाहन का चालान कर दीजिए लेकिन दबंग दरोगा ओर उसके साथ मौजूद सिपाहियों ने पीड़ित की एक न सुनी और जम कर पिटाई कर दी और पीड़ित की गाड़ी लाद कर थाने ले जाते हुए बोले कि थाने ले जा कर तुम्हारा भी ब्लडप्रेशर चेक करते है। पीड़ित अनुज का आरोप है कि थाने ले जाते समय पीड़ित की जम कर पिटाई करी और उससे दस हाजर रुपये लिए और बिना किसी रिसिविंग के गाड़ी वापस कर दी और रास्ते का अलग से खर्च भी लिया पीड़ित का ये भी आरोप है कि गाड़ी चेकिंग के दौरान अनुज के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और 151 में वाहन चेकिंग की।


गर्भवती महिलाओं की सकुसल डिलेवरी कराने के बाद किया गया डिस्चार्ज
कानपुर । कानपुर के उर्सला अस्पताल से सोमवार को तीन कोरोना पॉजीटिव महिलाओ को रिकवर कर डिस्चार्ज किया गया  इस बात की जानकारी उर्सला अस्पताल के डॉक्टर आरपी यादव ने दिया ।उन्होंने बताया कि शहर में गर्भवती महिलाओं का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है जहां बीते दिनों तीन महिलाये कोरोना पॉजीटिव मिली थी उनकी डफरिन अस्पताल में सकुसल डिलेवरी कराई गई थी और उनका बेहतर इलाज किया गया जिसके बाद आज तीनो महिलाओ और उनके बच्चो को डिस्चार्ज किया गया है यह बेहत खुसी की बात है।


कोरोना को मिटाने हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तंबाकू पर रोक लगाई 
कानपुर । प्रदेश सरकार ने जहां पान मसाला, तंबाकू पर लगे प्रतिबंध को हटाकर कोरोना महामारी को अनियंत्रित हो जाने के लिए एक तरह से छोड़ सा दिया था वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखकर पुनः यूपी समेत 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तंबाकू पान मसाला, धूम्रपान पर रोक लगा दी है इस कार्य से कोरोना योद्धाओं में एक नई क्रांतिमय ऊर्जा का संचार हुआ है ,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मानवाधिकार महासंघ,के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत ऑनलाइन स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कोरोना जंग में सामूहिक प्रयास तब सफल होंगे,जब तंबाकू,धूम्रपान, पान मसाला पर पूरी तरह रोक लगा दी जाए और उस पर कड़ाई से अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए।व्यापारी नेता आदित्य पोद्दार ,आयुर्वेद विशेषज्ञ अरुण शर्मा और शिक्षक दिलीप कुमार सैनी, संविधान रक्षक दल के राजशेखर राजेंद्र ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो पान मसाला ,तंबाकू और धूम्रपान पर यूपी ही नहीं देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खाने व पीने की रोक लगाई है उससे देश के स्वास्थ्य प्रेमियों में खुशियों की लहर दौड़ गई है ।अन्य प्रमुख ऑनलाइन स्वास्थ्य सभा सहयोगी रामसुख यादव,राकेश चौरसिया आलोक मेहरोत्रा ,दिलीप कुमार मिश्रा इत्यादि थे ।


गरीबों-मज़दूरों की मदद करने में कानपुर सबसे आगे : मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार सभी धर्मों के मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन व मरीज़ो को दवा बांटने का कार्य कर रहा है। कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीम ने इंसानियत-मानवता के कार्यों के आज 51 दिन पूरे किये ग्रुप ने सेवाभाव के कार्यों को और बढ़ाने का संकल्प लिया। रमज़ानुल मुबारक माह मे खिदमते खल्क़ का कारवां और आगे बढ़ा। लाकडाउन में कोई भूखा नही सोएगा हाटस्पाट इलाकों में लोगो की परेशानियों को दूर करने के लिए ग्रुप की टीम जिला प्रशासन के माध्यम व अपने द्वारा हर संभव जनता की सहायता के लिये सदैव आगे रही। अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे सभी धर्मो के लोगो को प्रतिदिन मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन की किट व मरीज़ो को हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा है मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आसिफ खान, हाजी मोहम्मद शाबान, शमशुद्दीन खान, परवेज आलम वारसी, शारिफ खान, मोहम्मद मुबश्शीर, हाफिज़ मोहम्मद कफील, कौसर अंसारी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद जावेद आदि लोग है।


दिव्यांगजनो को मिली ट्राई साईकिल, खिले चेहरे
कानपुर । दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने विकलांग एसोसिएशन के सहयोग से आज विभाग द्वारा संचालित कृतिमअंग सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत 11 ट्राई साईकिल जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेयी के हांथों वितरित कराया। अखिलेश बाजपेयी  ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनो के लिए संवेदनशील है और उनके पूनर्वास के लिए कृत संकल्पीत है। उन्होने  विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा की सरकार की योजनाओं का सत प्रतिशत लाभ मिलना एक उपलब्धि है।समय समय पर सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए विकलांग एसोसिएशन शिविर का आयोजन करती रहती है।दिव्यांगजन अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिये मोबाईल नम्बर 9838111506 पर सम्पर्क कर सकते हैं। मैनुददीन,बंगाली शर्मा,अतुल शुक्ला,विवेक कुमार,मुनीर अहमद, रन्नो, मेहकशा,महादेवा, मन्जू देवी, शराफत आदि दिव्यांगजन को उपकरण वितरण किया गया। ट्राई साईकिल वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेयी विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,प्रशान्त कुमार राहुल कुमार,अरविन्द सिंह अल्पना कुमारी,जौहर अली, बंगाली शर्मा आदि उपस्थित रहे।


श्रम कानून छूट अधिनियम 2020 में संशोधन की मांग
कानपुर । रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन आठवले ने श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश सुधीर कुमार बडोडे से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पांडे ने कहा कि यह कानून मजदूरों के लिए काला  कानून है और उघोगपतियों को मजदूरों दमन करने का लाईसेंस देने के बराबर है और 12 घंटे कार्य करने का प्रस्ताव आमानवीय है। साथ ही श्रम विभाग एवं इनफोर्समेन्ट विभाग को औद्योगिक इकाइयों से 3 साल के लिए अलग करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मजदूर फेडरेशन एवं यूनियन की प्रबंधन से वार्ता में रोक लगाना आशर्चयजनक है और इन 3 वर्षों में उद्योगपति मजदूरों का जमकर शोषण करेंगे और उन्हें अब श्रम विभाग का भी डर नहीं रहेगा अतः इस प्रस्तावित कानून में संशोधन किया जाए और मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस कानून को लागू किया जाए, साथ ही यह कानून 3 साल के लिए नहीं मात्र 1 वर्ष के लिए लागू किया जाए और आवश्यकता पड़ने पर फिर इसको बढ़ाया जा सकता है। वार्ता में राहुलन अंबारडेकर महासचिव पुष्पराज केसकर उपस्थित रहे।


एसपी साउथ ने बर्रा थाना का फीता काटकर शुभारंभ किया
कानपुर । कानपुर के नव निर्माण बर्रा थाने का एसपी साउथ अर्पणा गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया ।जिसके बाद बर्रा पुलिस काफी खुश नजर आई ।आप को बता दे कि पिछले कई वर्षों से बर्रा थाना हाइवे से काफी अंदर था जहां लोगो और अधिकारियों को आने जाने में मुस्किलो का भी सामना करना पड़ता था जिसके बाद बर्रा थाना क्षेत्र के अंधा कुँवा के पास प्रशासन द्वारा नया थाना खुलवाया गया।


नोडल अधिकारी ने उर्सला में स्थापित कंट्रोल रूम और मेडिकल सर्विलांस सेल का किया निरीक्षण
कानपुर । सोमवार को अनिल गर्ग आईएएस नोडल अधिकारी नगर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा  दीपक रतन शर्मा आईजी  पुलिस नोडल अधिकारी  ने उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उर्सला में स्थापित कंट्रोल रूम और मेडिकल सर्विलांस सेल का  निरीक्षण किया। इस दौरान अनिल गर्ग ने निर्देशित करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों की प्रतिदिन क्रास चेकिंग करते हुए उसकी मॉनिटरिंग की जाए। डाटा फीडिंग में लगे समस्त ऑपरेटर यह सुनिश्चित करें कि बहुत ही बारीकी के साथ फीडिंग की जाए इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए क्योंकि आपकी फीडिंग से ही मॉनिटरिंग होगी ।किसी भी स्थिति में आंकड़े गलत  न फिड हो और न ही जल्दबाजी की जाए बहुत ही सावधानी के साथ डाटा  फीडिंग की जाये।  आई जी दीपक रतन शर्मा नोडल अधिकारी पुलिस ने  आर्य नगर के सरकारी  कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। सरकारी  कम्युनिटी किचन जहां पर प्रतिदिन अलग अलग मैन्यू में भोजन बनाया जाता है  आज दाल, रोटी ,सब्जी चावल तथा वेज बिरयानी बनाई गई थी जिसकी गुणवत्ता को  जिलाधिकारी ने चेक किया जो बहुत ही स्वादिष्ट बनाया गया था इस कम्युनिटी किचन में प्रतिदिन 700 लंच पैकेट बनते है। जिसके बाद अनिल गर्ग  ने  इस्कॉन मंदिर व राधा स्वामी  सत्संग आश्रम सिंहपुर के  कम्युनिटी किचन को देखा यहां पर बहुत ही साफ सफाई के साथ भोजन व्यवस्था पूर्ण की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी/ एसएसपी अनंत देव, नगर आयुक्त  अक्षय त्रिपाठी तथा अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व  वीरेंद्र पांडे उपस्थित रहे।