कानपुर

घाट किनारे मिली युवक की लाश
कानपुर ।ग्वालटोली थाना क्षेत्र  के परमट आनंदेश्वर मंदिर के पास श्याम घाट में एक युवक की  लास मिलने से लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई ।वही लोगो ने पुलिस को मामले की जानकारी दी ।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के  लिए भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि एक युवक की लाश गंगा किनारे मिली है सम्भवता वह बह कर आई है अभी उसकी शिनाख्त नही हो पाई है जाच की जा रही है


गरीब जरूरतमंद परिवारों को बांटा गया राशन
कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते एवं मुस्लिम समाज के रोजा रमजान को देखते हुए जाजमऊ व उन्नाव के आस पास झुग्गी झोपड़ी बस्ती का सर्वे किया गया जिसमें अत्यधिक लोग अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पा रहे ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए!मुस्लिम समाज के लिए रमज़ान में रोजा रखने व रोजा खोलने में कोई परेशानी न हो इसके लिये जरूरतमंद परिवार को इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पहल कर 500 राशन किट विरतण किया गया! इस राशन किट  में आटा आलू प्याज,मसाला,तेल, बेसन,चना,शक्कर, खजूर इत्यादि सामान दिया गया है।इंसानियत  वेलफेयर सोसाइटी कानपुर जिला अध्यक्ष शाहबाज खान ने कहा है व सभी लोगो के सहयोग से जरूरतमन्द परिवार को रमज़ान का किट उनके घर तक पहुचाने का काम शुरू कर दी है।अध्यक्ष शाहबाज खान ने कहा ने कहा है कि कोविड-19 के चलते जिसमें रमजान माह मुबारक आ गया है गरीब असहाय एवं रोजा रखने वालों के लिए अब रमजान के मुबारक मौके पर 10000 किट वितरण करने का संकल्प लिया है शहबाज खान ने बताया कि जिस परिवार को ईद की ख़ुशी मानने में कोई दिक्कत आएगी तो उन परिवारों को ईद के 8-10 दिन पहले ही उनकी जरूरत का सामान उनके घर तक पहुचाने का काम कमेटी करेगी । रमज़ान के मुबारक मौके पर लोग घर मे इबादत करें , नमाज़ पढ़ें और रब से दुआ करे हमारे मुल्क को इस कोरोना बीमारी से निजात दिला दे। साथ ही सभी लोग सोशल डिटेंशन का पालन करे। जिसमें मुख्य रूप से चांद बाबू उपाध्यक्ष साहब आलम महासचिव आदि लोग उपस्थित थे राशन किट वितरण के मौके पर कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी, जुम्मन खान रिज़्वी, मो.यूनुस,एहसान खान, इमरान खान (राजा),अब्दुल मजीद ताज,अनवर खान,सरवर हुसैन खान, बरकत खान, मिर्जा आसिफ बेग (नीसु),मोहसिन मेमन ,तबरेज खान और आदि लोग मौजूद रहे!


लाक डाउन के दौरान मंदिर मस्जिद गिरजाघर द्वारों में पूजा पाठ आराधना की छूट दी जाए
कानपुर । आदर्श लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृहमंत्री भारत के प्रधान न्यायाधीश से मांग की है करुणा से बचाव के लिए पूरे देश के पूजा स्थल बंद कर दिए गए हैं जब सरकार ने शराब की दुकान सरकारी कार्यालय उद्योग कारखाने ट्रेन आवागमन के लिए चालू कर दिया है ऐसी स्थिति में कोरोना 
पर करो ऐतवार को कायम रखने के लिए अपने अपने तरीके से ईश्वर को पूजने की छूट मिलनी चाहिए देश के लाखों पुजारी जिनका चढ़ावे से जीवन यापन होता है उनका हक है सरकार को ऐसी पुजारियों की सरकारी देना चाहिए कोरोना से मुक्ति के लिए मंदिर मस्जिद गिरजा गुरुद्वारों के दरवाजों को खुला जाना अति आवश्यक आराधना करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में होना चाहिए।


गरीब मजदूर परिवार खाद्य सामग्री पा कर खिल उठे चेहरे
कानपुर ।भारत देश में करोना वायरस ने तहलका मचा दिया है, उसमें कानपुर नगर भी अछूता नही है,बढ़ते मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं, वही  गरीब मजदूर परिवार  लाक डाउन होने से दो जून की रोटी के लिए तरस रहा है। गोविन्द नगर नटराज टाकीज चौराहे के पास भाजपा के  विधायक  महेश त्रिवेदी  के सुपुत्र शुभम त्रिवेदी ने जूही मण्डल के  पदाधिकारी के साथ मिलकर सूखा राशन वितरण किया गया और साथ मे खाने के पैकेट भी दिए गए ।खाद्य सामग्री पाकर उनके  चेहरेखिल उठे। शुभम त्रिवेदी ने कहा कि पूरे देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा दिया है, हमारे महाना परिवार की ओर सेगरीब, असहाय व जरूरत मंदो को 15 दिन की खाद्य सामग्री वितरण किया गया है। वितरण में आए हुए पदाधिकारियों ने कहां की लगातार गरीबों को भोजन वितरित कराने का कार्यक्रम भी चल  रहा है, त्रिवेदी परिवार ने मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं, हर असहाय परिवार के साथ हर सम्भव मदद कर रहे है। समाज के हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर गरीबों की मदद करनी चाहिए।  वर्तमान समय राजनीति करने का नही है । हम सबको मिलकर अपने आस पास गरीबों की मदद करनी चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म का क्यों न हो! देश कोराना वायरस की जंग लड़ रहा है, जिसे जितने के लिए सभी सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर गरीबों की मदद करनी चाहिए। वितरण के दौरान, अमित मल्होत्रा,हरप्रीत सिंह स्वीटी,विनोद कुमार गुप्ता, दिव्यांशु बाजपेयी, तुषार शुक्ल, राजेश कुमार गुप्ता आदि लोग रहे!


करोना के योद्धाओं का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया 
कानपुर । पूरे विश्व में कोराना वायरस ने तहलका मचा रखा है, जिसमें भारत देश भी अछूता नहीं रहा, कानपुर नगर में भी कोराना मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं। टीम ने आज डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रवीन्द्र नगर, यशोदा नगर में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया,यशोदा नगर की गली गली में जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया।एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा किया,यशोदा नगर की जनता ने दिलीप कुमार मिश्रा, अमित गुप्ता व मोनू शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया ।इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि एंटी करप्शन की कानपुर टीम लगातार सराहनीय कार्य कर रही है। एंटी करप्शन की टीम समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी करती है, अपने लिये तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है उसका अपना आनंद होता है। दूसरो की सेवा करने से मन में अपार शांति मिलती है।अघ्नागेश्वर समित के सुनील दीक्षित ने एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, संजय शर्मा ने अमित गुप्ता व मोनू यादव ने  कर्मवीर योद्धाओं को माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया! इस अवसर पर दिलीप कुमार मिश्रा,आकाँक्षा द्विवेदी,सुरेश चंद्र द्विवेदी,आदित्य पोद्दार,हिमांशु त्रिवेदी,अशोक त्रिवेदी,अतुल त्रिवेदी,चतुर्भुज मोहन,अमित गुप्ता, मोनू शर्मा, मनोज कुमार तिवारी,रूप सिंह एवं सुरभित द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।


52 वें दिन भी नये जोश के साथ जौहर एसोसिएशन ने बाँटा खाना 
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 52 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ, कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद सुजातगंज, बेगमपुरवा, कंघी मोहाल, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है। आज तक एसोसिएशन 1 लाख 20 हजार लोगों को खाना खिला चुकी है और 4500 से अधिक लोगों को कच्चा राशन बाटा जा चुका है। 88 लोगों को दवा, 49 लोगों को उनके घर पहुंचानें की कोशिश जारी है। हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी ने आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है 2 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है 600 लोग रोज़ा रखेंगें जिन्हे सहरी व अफ्तार किट निरंतर वितरण की जा रही है। प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना और अफ्तारी बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती,डॉ मोहम्मद शाहिद, डॉ जमाल, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, एहतेशाम बरकाती, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल, हसीन ज़फर हाशमी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा  रहा है।


डेढ़ माह बाद यात्रियों से गुलजार दिखेगा कानपुर  सेंट्रल स्टेशन, रात 9:30 बजे आएगी डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन
कन्फर्म टिकट होने पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मिलेगी इंट्री, मास्क व सेनेटाइजर साथ में होना होगा अनिवार्य
कानपुर । उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े स्टेशनों में शुमार कानपुर सेंट्रल स्टेशन मंगलवार से डेढ़ माह बाद फिर से यात्रियों से गुलजार दिखेगा। पूर्ण बंदी (लॉक डाउन) के बीच आज से फिर से रेलवे ने यात्री ट्रेनों का संचालन शुरुआत किया है। इसी क्रम में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें' का अनाउंसमेंट सुनने को भी मिलेगा। यहां पर रात 9:30 बजे दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस पहुंचेगी। स्टेशन पर यात्री गाड़ी के आने के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा सभी औपचारिक व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। पूरे स्टेशन को सनराइज के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी तैयारियों को अधिकारियों व कर्मियों ने मिलकर मुकम्मल किया जाता रहा। कोरोना महामारी के चलते देश में पूर्ण बंदी की गई थी इसके तहत सभी परिवहन सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था रेलवे ने भी गाड़ियों का संचालन बंद करने से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। काफी हद तक इस महामारी से निपटने के बाद अब सरकार ने ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किए जाने का निर्णय लिया। रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद अफसर गाड़ियों को पटरी पर दौड़ाने के तैयारियों में जुट गए और 
डेढ़ महीने बाद रेलवे आज से ट्रेनों का संचालन कर रहा है। जिसके चलते कानपुर में छह ट्रेनों का स्टॉपेज होगा। गाड़ियों के लिए आनलाइन टिकट बुक हो रही है। आज दिल्ली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के आने वाली ट्रेन से पहले सेंट्रल स्टेशन पर तैयारी पूरी कर ली गयी है। ट्रेन से उतरने और ट्रेन में चढ़ने वाले यात्री सिर्फ कैंट साइड से एक ही गेट से स्टेशन में दाखिल होंगे और यहां पर सभी की स्क्रीनिंग के बाद कन्फर्म टिकट होने पर उन्हें स्टेशन प्रवेश कराया जाएगा। इन सभी औपचारिकताओं के बाद यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर एक में एंट्री कराई जाएगी। इस दौरान यात्रियों के पास मास्क व सेनेटाइजर होना अनिवार्य होगा। जिनके पास यह चीजें नहीं होंगी उन्हें रेलवे प्रशासन द्वारा मास्क और सेनेटाइजर यहां पर मुहैया करवाया जाएगा। यही नहीं ट्रेन के आने से डेढ़ घंटे पहले सफर करने वाले यात्रियों को यहां पर आना होगा और सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आज से आंशिक तौर पर शुरू हो रही रेल सेवाओं को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रा करने वाले हर एक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। उनका कन्फर्म टिकट देखा जायेगा तभी उनको यात्रा करने का मौका दिया जाएगा। यात्रियों के पास मास्क व सेनिटाइजर होना आवश्यक है। यदि किसी यात्री के पास ये चीजें नहीं होगी तो उन्हें रेलवे अपनी तरफ से सेनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराएगा। वहीं स्टेशन परिसर में प्रवेश के लिए कैंट की तरफ प्लेटफॉर्म नंबर एक से ही रखा जाएगा। जिससे यात्रियों की जांच करने में आसानी मिलेगी। दिल्ली से ईस्ट यूपी की तरफ जाने वाली हर एक ट्रेन का ठहराव कानपुर सेंट्रल पर होना सुनिश्चित है। जिसमें हर यात्री की सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। सीटीएम ने यह भी बताया कि यात्री सेवा शुरू होने से पूर्व स्टेशन परिसर को सैनिटाइज किया जा चुका है। यहां पर सभी आवश्यक कोरोना बचाव संबंधी कदम उठा लिए गए हैं। सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। कानपुर का रेलवे स्टाफ पूरी तरह से गाड़ियों के संचालन को सुचारू रूप से चलाने में तैयार है।


नोडल अधिकारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रो का किया निरीक्षण
कानपुर । कानपुर में कोरोना संक्रमण पर काबू करने के लिए प्रदेश सरकार ने नोडल अधिकारी दीपक रतन को जिले में भेजा है जिसके चलते मंगलवार को नोडल अधिकारी ने जिले के आलाधिकारियों के साथ शहर कर हॉटस्पॉट क्षेत्रो का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया जाए वही स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों के घरों में पहुच कर सभी का परीक्षण करे और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री का भी पता लगाएं।


अनियंत्रित मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई युवक की मौ
कानपुर । स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के नरेंद्र मोहन सेतु पर मंगलवार की दोपहर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया । उस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।वही राहगीरों की मौके पर भीड़ जुट गई और उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी । मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उसकी शिनाख्त में छूट गई है।पुलिस ने बताया कि बगैर हैलमेट लगाए एक युवक तेज रफ्तार से अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई ।


विधायक ने की आर्थिक मदद
कानपुर । सचेंडी थाना क्षेत्र के कला का पुरवा इलाके में बीते दिनों  राजू कश्यप के घर चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई थी जिससे उसकी सारी गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी ।जिसके चलते मंगलवार को बिठूर विधानसभा क्षेत्र के  विधायक उससे मिलने पहुचे जहा उसे 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद की और प्रशासन द्वारा मदद का भरोसा दिलाया


क्षेत्राधिकारी सीसामऊ ने पीएसी के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्र का किया निरीक्षण
कानपुर । कानपुर में डीआईजी अनंत देव तिवारी  के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को   हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से समस्त क्षेत्रा अधिकारियों को लगातार भ्रमण करते हुए क्षेत्रों में एलाउंसमेंट के माध्यम से लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिये थे जिसके चलते क्षेत्राधिकारी सीसामऊ ने बजरिया ,चमनगंज में पीएसी के साथ संपूर्ण क्षेत्र नाला रोड, हलीम कॉलेज रेड जोन एरिया में भ्रमण  किया। इस दौरान उन्होंने माइक के माध्यम से सबको अवगत कराया कि आप अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें इस महामारी और बीमारी से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करे।