फर्रुखाबाद

लॉक डाउन का पालन कराने में सख्त हुये पुलिस कप्तान डॉ. अनिल मिश्र, चला डंडा
फर्रुखाबाद। लॉक डाउन का पालन न करने वाले कुछ ढीट प्रवृत्ति के लोगों पर अब पुलिस कड़ी सख्ती करने की तैयारी में है। पुलिस कप्तान डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने शासन की मंशा के अनुरूप व्यवस्था की कमान पर खुद नजर रखनी शुरू कर दी है। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर दण्डित करने के निर्देश दिये हैं। वहीं अब शहर और ग्रामीण अंचलों में जिले भर के थानेदारों ने लॉक डाउन का पालन न करने वाले तमाम उपद्रवियों को डंडे का पाठ पढ़ाया। त्रिपोलिया चौक पर पुलिस ने लाठी फटकार कर खदेड़ा। 
लॉक डाउन का पूर्ण पालन न होने से नाराज पुलिस अधीक्षक डॉ. मिश्र आज फिर दोबारा सड़कों पर उतरे उन्होंने पुलिस महकमे को निर्देशित किया कि लॉक डाउन में सहयोग न करने वालों को अब डंडे की भाषा से जबाव दिया जाये। कोविड-19 जैसे बड़े खतरे के बावजूद लोग घरों में नहीं रुक रहे हैं। बहानाबाजी कर जो नेतागीरी चमकाने में घरों के बाहर हैं उन पर सख्ती बरती जाये। 
पुलिस अधीक्षक ने आज कायमगंज, कंपिल, सुदूरवर्ती इलाकों में भ्रमण किया। उन्होंने जिले भर के थानेदारों से कहा कि कतई लापरवाही न बरतें साथ ही दो दिन के अन्दर यदि जिले में जमाती छिपे हों तो उनका खोजा जाये बाद में सूचना मिलने पर सम्बन्धित थानेदार के विरू( कार्रवाई होगी।
शहर कोतवाल के खौफ से भागे आवारा युवक
फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली वेद प्रकाश पाण्डे ने आज नगर क्षेत्र में सघन भ्रमण कर आवारा घूम रहे युवकों को लाठी पटका कर खदेड़ा।  उन्होंने जमातियों की संदिग्ध सूचना पर मनिहारी स्थित एक मस्जिद पर पहुंच जानकारी की और लोगों सेे लॉक डाउन का सहयोग की।
एसओ मऊदरवाजा ने चलाया डंडा
फर्रुखाबाद। थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक  का रुख बदलते ही सख्त रवैया अख्तियार किया है। वर्ग विशेष के मोहल्लों में उन्होंने सघन गश्त करने का फरमान जारी किया। श्री शर्मा खुद हाथ में डंडा और माइक लेकर लॉक डाउन का पालन कराने के लिए तटस्थ हैं। उन्होंने साफ कहा कि लॉक डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की पैरवी नहीं मानी जायेगी। हर कीमत पर जिला प्रशासन की मंशा को अमली जामा पहनाया जायेगा।
जिले की सीमाओं पर कड़ी नाकाबन्दी
फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्र ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए जनपद की सीमाओं को पूरी तरह से सील करने के निर्देश दिये हैं। यहां सशस्त्र पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। एसपी ने निर्देशित किया है कि बाहर से आने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाये।
कोतवाली में सिटी मजिस्टेऊट व सीओ सिटी ने बैठक कर बनाई रणनीति
, फर्रुखाबाद। नगर मजिस्टेऊेट अशोक कुमार मौर्य व क्षेत्राधिकारी नगर मन्नीलाल गौड ने आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के क्रम में शहर कोतवाली में पहुंच नगर क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्जों के संग बैठक ली और कहा कि स्थानीय लोगों की व कोरोना वॉरियर्स की मदद से सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन को सफल बनाने में पूरा जोर लगायें।
शहर कोतवाली में नगर मजिस्टेऊेट श्री मौर्या ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि संकट की इस घड़ी में खाकी पूरे देश में राष्ट्र धर्म निभा रही है। यह सच्चे सिपाही के रूप में राष्ट्र पर आये इस संकट में सभी लोग दिन-रात एक कर अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। क्षेत्राधिकारी नगर श्री  गौड ने कहा कि लॉक डाउन का पालन करने वालों पर विधिक कार्रवाई भी अमल में लायें। उन्होंने चौकी इंचार्जों को निर्देश दिये हैं कि छिपे हुये जमातियों की गहनता से तलाश करें। सावधानी हटते ही कड़ी कार्रवाई करने में कोताही न बरतें। नेतागीरी का दबाव न मानें। सरकार के हर आदेश का बाखूबी पालन करें।ं इस दौरान शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डे व सभी चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।
पुलिस नेे लकूला गिहार बस्ती की भारी में संख्या में घेराबंदी कर की छापेमारी, सैकड़ों लीटर नष्ट की लहन
फर्रुखाबाद। कोविड-19 की महामारी  से चल रही जंग में बनने वाली बाधा कच्ची शराब की बिक्री को समूल बंद करने की मुहिम में जुटे पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्र के निर्देश पर आज लकूला गिहार बस्ती में करीब एक सैकड़ा पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर घर-घर जामा तलाशी कर सैकड़ो लीटर लहन को बरादम कर नष्ट किया। मची अफरा तफरी के बीच महिलायें और युवक छतें फांदकर भागे। पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डे  ने चेतावनी दी है कि माने न तो रासुका के तहत जिन्दगी बर्बाद कर दी जायेगी। 
नगर मजिस्टेऊेट अशोक कुमार मौर्या व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में आज भारी पुलिस बल ने लकूला  गिहार बस्ती को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस की नाकेबंदी इस कदर थी कि जिसमें किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। पुलिस ने घरों में घुसकर जमीन में गड़ाई गई सैकड़ों लीटर लहन को बरामद कर नष्ट किया। पुलिस ने यहां मुनादी की कि अगर देश की सुरक्षा के साथ यह खिलवाड़ बंद न किया गया तो अबकी बार कार्रवाई बाद में करेंगे गिरफ्तारी पहले होगी और रासुका के तहत जेल भेजने में देर नहीं लगेगी।
हिन्दू महासभा संकट के दौर में आम जन मानस के साथ: विमलेश
फर्रुखाबाद। कोरोना महामारी से देश संकट में हैं और इस घड़ी में हमेशा जूझने वाले कलमकार कोरोना यो(ा तटस्थ हैं जिन पर भर भले ही किसी की अब तक नजर न गई हो लेकिन हिन्दू महासभा ने इन जाबांज कलमकारों को जरूर याद रखा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की मुहिम और आरोग्य सेतु एप को जन-जन तक पहुंचाने के साथ तड़के अखबार वितरकों को राशन सहायता कर महासभा के नगर अध्यक्ष विमलेश मिश्रा नित नये आयाम रच रहे हैं। 
हिन्दू महासभा के नगर अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने संकट के इस दौर में अखबारों के महत्व को सर्वोपरि करार देते हुए न केवल कोरोना जंग के वीर यो(ा कलमकारों को माल्यार्पण कर सलाम किया बल्कि अखबार वितरकों को सुबह साढ़े चार बजे बस अड्डे पर पहुंच राशन वितरित किया। प्रधानमंत्री की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सभी को आरोग्य सेतु एप अपनाने पर जोर देकर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में वह सम्मानित पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। वहीं पत्र वितरकों को भी कोई असुविधा नहीं होने देंगे।
स्वनिर्मित मास्क बांट कर कोरोना से जंग मेें सहभागी बनीं पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत
फर्रुखाबाद। कोविड-19  महामारी से जूझ रही जनता को सुरक्षित रखने के लिए लम्बी बीमारी से उठने के बावजूद पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत न केवल अपने हाथ से मास्क बना रही हैं बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए घर से महिलाओं और बच्चों को मास्क वितरित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जीवन में सेवा व्रत का संकल्प लिया था उसे आखिरी सांस तक अनवरत जारी रखेंगी।
हो सकती है छिपे जमातियों की बड़ी साजिश, पुलिस सतर्क


खाना मांगने के बहाने घर-घर घूम रहीं वर्ग विशेष की महिलाओं पर नजर
फर्रुखाबाद। कोविड-19 की महामारी झेल रहे जिले और सीना तान कर इस भयावह बीमारी से बेखौफ होकर जंग लड़ रहे प्रशासन की सतर्कता के बावजूद वर्ग विशेष की कुछ महिलायें भोजन मांगने के नाम पर बुर्के की आड़ में घर-घर घूम रही हैं। हालांकि पुलिस की सतर्क नजर इन पर है। शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डे ने आज कई ऐसी महिलाओं को न केवल रोका बल्कि फटकार भी लगाई कहा कि जब प्रशासन घर-घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था कर ही रहा है तो तुम लोगों को घर-घर घूमने की क्या जरूरत है। वहीं आलाधिकारियों ने चिंता व्यक्त की है। लोगों का मानना है कि छिपे हुये जमातियों की यह एक बड़ी साजिश होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता।