कोरोना का कहर-शहर में पॉजिटिव संख्या हुई 45, एक दिन में मिले 16 पॉजिटिव
कानपुर। शहर में 24 घंटे के अंदर 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इससे स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन के माथे पर भी पसीना आ गया है। शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 45 हो गई हैं, इसमें एक बुजुर्ग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि दूसरे रेडीमेड कारोबारी की मौत हो चुकी है। शनिवार रात में आई रिपोर्ट में किदवई नगर के गल्ला व्यापारी का बेटा, मछरिया का युवक, कुलीबाजार के सात लोग और मदरसे के सात छात्र हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्ट हुई है।शनिवार को किदवई नगर क्षेत्र के 50 वर्षीय गल्ला व्यापारी के छोटे पुत्र में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसकी जांच प्राइवेट लैब में कराई गई थी। जानकारी होते ही पुलिस प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीमें किदवई नगर स्थित अपार्टमेंट पहुंच गईं और क्षेत्र की चारों तरफ से सील कर दिया। वहीं एक 22 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो उसका पता कानपुर देहात के डेरापुर का बताया गया था लेकिन बाद में पता गलत मिला था। वह मछरिया का रहने वाला है, उस जगह को सील कर दिया गया है।
कुलीबाजार, कर्नलगंज, जाजमऊ के मदरसा, पनकी के नारायणा मेडिकल कॉलेज समेत हैलट के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का थ्रोट और नेजल स्वाब के 217 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कोविड-19 लैब में जांच के बाद देर रात 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें कुली बाजार के सात लोग हैं और मदरसा के बिहार के रहने वाले सात छात्र शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज ने देर रात ही रिपोर्ट से जिलाधिकारी और सीएमओ को अवगत करा दिया।
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों से संदिग्धों के नमूने जांच के लिए गए थे, उनमें से 14 में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है। मेडिकल कॉलेज के हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। उनके घर के साथ क्षेत्र के लोगों को क्वारंटाइन करा दिया है।
झोपड़ी में लगी आग चार मासूम आये चपेट मे, दो की मौत
कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र के गांव गोपालपुर में रविवार सुबह दर्दनाक हादसे ने लोगों का दिल झकझोर दिया। झोपड़ी में लगी भीषण आग की चपेट में आकर मासूम भाई-बहन की जलकर मौत हो गई, जबकि जुड़वां बहनें गंभीर रूप से झुलस गई हैं। गांव वालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और राजस्व टीम ने जांच शुरू कर दी है।खेतों में मजदूरी करने वाले संतराम संखवार की झोपड़ी गांव गोपालपुर से रवाईपुर की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे हैं। झोपड़ी में वह परिवार से साथ रहता है और पास में ही चाचा राम भरोसे की झोपड़ी है। रविवार सुबह संतराम पत्नी राधा के साथ फसल की कटाई करने खेत गए थे। राम भरोसे और उसका परिवार भी फसल कटाई करने गया था। सुबह करीब साढ़े 9 बजे रामभरोसे की झोपड़ी में आग लग गई और भीषण लपटों ने संतराम की झोपड़ी को भी चपेट में लिया। तेज लपटें देखकर ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया।आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने झोपड़ी के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। इससे पहले आग में जलकर संतराम के 4 वर्षीय बड़े पुत्र गोपाल की मौत हो गई, जबकि 3 वर्षीय जुड़वा बच्ची रीता व गीता तथा एक वर्षीय अनीता उर्फ सीता बुरी तरह झुलस गई। सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और झुलसे बच्चों को सीएचसी भिजवाया। डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हैलट रेफर कर दिया। तहसीलदार विजय यादव ने बताया कि हैलट ले जाते समय रास्ते में अनीता उर्फ सीता की भी मौत हो गई है। पीड़ित परिवार को शासनादेश के मुताबिक जरूरी सहायता दी जाएगी।
फील्डगन फैक्ट्री ने पुलिसकर्मियों को वितरित किया सैनिटाइजर।
कानपुर। फ़ील्ड गन फ़ैक्टरी के वरिष्ठ महाप्रबंधक अनिल कुमार ने अर्मापुर थाने में सभी पुलिस कर्मियों को सेनेटाईज़र वितरित किया और कहा कि इस महामारी मेें पुलिस जिस तरह देश की सेवा में तत्पर है उनके इस जज़्बे को वह सलाम करते है जिस तरह हम सभी घर के अंदर रहकर इस महामारी से लड़ रहे है उसी प्रकार पुलिस ,डॉक्टर और मीडिया अपने अपने क्षेत्रों मैं कर्तव्यों का पालन कर देश सेवा मैं अग्रसर है। इस मौक़े पर अर्मापुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा ने वरिष्ठ महाप्रबंधक को धन्यवाद दिया। वरिष्ठ महाप्रबंधक ने कहा की ये ISO प्राप्त सेनेटाईज़र फ़ील्ड गन फ़ैक्टरी में अपने कर्मचारियों के लिए बनाया गया है पर अब ये सभी अर्मापुर इस्टेट में आवश्यक सेवा में लगे लोगों को भी यह दिया जाएगा। अर्मापुर हॉस्पिटल में भी सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को सेनेटाईज़र दिए गए। फ़ील्ड गन फ़ैक्टरी के वरिष्ठ महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताया है की आज से पूरी फ़ैक्टरी को सेनेटाईज करने का भी शुरू हो गया है। फ़ील्ड गन फ़ैक्टरी की तरफ़ से सभी जरूरतमंद लोगों के लिए प्रतिदिन 500 पैकेट खाने के लिए दिए जा रहे है। जिससे ज़रूरतमंद लोगों पेट भर सके। उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार व प्रशासन के सहयोग के लिए फ़ील्ड गन फ़ैक्टरी हमेशा तैयार है। इस मौके पर मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक, आर० के सागर दिनेश सिंह , राजीव जैन मेडिकल ऑफ़िसर डॉ मोहित मैथानी , सतीश यादव ,भूपेन्द्र सिंह यादव ,दुर्गा दत्त राठोर आदि लोग थे।
कार्यालय खुलने से पहले प्रशासन से सैनिटाइजर कराने की मांग- अवीनाश दीक्षित
कानपुर। वाणिज्य कर विभाग में खुलने से पूर्व यूपी वाणिज्यकर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन कानपुर जोन के जोन मंत्री अविनाश दीक्षित ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कार्यालय खुलने से पहले वाणिज्य कर विभाग में सैनिटाइजर कराया जाए तथा बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है की व्यापारी, अधिवक्ता को मास्क या कपड़े से मुख को ढके होने और विषेश कार्य होने पर ही कार्यलय में प्रवेश की अनुमति दी जाए। दीक्षित ने ये भी मांग की है कि एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 तथा कर्मचारियों का रोस्टर तैयार करने के बाद ही कर्मचारियों को बुलाया जाए जिससे हमारे समस्त कर्मचारी साथी राजकीय कार्य को सुचारू रूप से संपादित करा सकें और कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिग के नियम का पालन हो सके।
मोदी-योगी अन्नपूर्णा रसोई से वितरित हुआ भोजन।
कानपुर।कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की बात हो या फिर गरीब गुरबो के पेट भरने की भाजपाई दिनरात एककर सेवा सुश्रुषा मे जुटे है।पार्टी सूत्रों के अनुसार पूरे महानगर मे भाजपा की लगभग 50 जगह योगी-मोदी रसोई के साथ लगभग 10 स्थानो पर आरएसएस की अन्नपूर्णा नाम से रसोई चल रही है।
रविवार को गोबिन्द नगर क्षेत्र मे पार्षद नवीन पंडित ने लगभग 1800 भोजन पैकेट लाकडाउन के कारण मुफलिसी की जिंदगी जी रहे लोगो को बाटे।पार्षद की मोदी- योगी रसोई लाकडाउन प्रथम से ही चालू.है।इस रसोई मे रोजाना हजारों लोगो को भोजन. मुहैया कराया जा रहा है। इसी तरह भाजपा दक्षिण जिले के महामंत्री सुनील नारंग ने गोबिन्द नगर स्थित ब्लाक -13 मे सफाई कर्मियों को शाल ओडाकर उन्हें सम्मानित किया। नारंग ने कहा कि अभी तो लाकडाउन 3 मई तक ही है आगे लोगों के धैर्य की परीक्षा है अगर लोगों ने इसका अनुपालन सही से किया तो लाकडाउन बडाने की शायद ही नौबद आए।अगर लाकडाउन फिर बडता है तो उसके लिए भी हम पूरी तरह से तैयार है।लाकडाउन के कारण भाजपाई किसी को भूखा नही सोने देंगे।उनकी हर जरूरतो को पूरा किया जाएगा।नित्य प्रति सफाई कर्मचारियों को मिल रहे सम्मान से अभिभूत क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी ओम नारायण राठौर ने कहा कि जब सब अपने अपने घरो मे कैद है तब सफाई कर्मी योद्धाओं की तरह कडी धूप की परवाह किए बगैर अपने काम मे जूटे है।हर तरफ मिल रहे सम्मान ने उनके हौसलो को बुलंदी पर पहुंचा दिया है।अगर इसी तरह.लोगों का सहयोग बना रहा तो कोविड 19 ज्यादा दिन नही टिक पाएगा। भोजन वितरण के अवसर पर प्रमुख रूप से प्रकाश वीर आर्य, अनीता दीक्षित,जसपाल भगत, गुड्डन दुबे,किशोर लालवानी, प्रमोद कनौजिया, आदि मौजूद रहे।
महानगर कांग्रेस कमेटी ने वितरित किया भोजन।
कानपुर। महानगर काँग्रेस कमेटी के द्वारा तिलक हाल में संचालित नेहरू रसोई में आज दूसरे दिन जरुरतमंदों के लिये छोला चावल बनवा कर कॉंग्रेस जनो ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किया।अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में संचालित नेहरू रसोई में आज सबसे पहले भोजन के 575 पैकेट अफीम कोठी और राखी मंडी भेजे गए। अध्यक्ष अग्निहोत्री ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में जरुरतमंदों को भोजन की विशेष आवश्यकता है. इस पर तिलक हाल में तत्काल भोजन तैयार करा 575 पैकेट वहां भेजे गये। इसके अलावा घंटाघर, धनकुट्टी, मरे कम्पनी क्रासिंग, परमट मंदिर और कचहरी आदि क्षेत्रों में जरुरतमंदों के बीच भोजन वितरित कराया गया। इस मौके पर शंकर दत्त मिश्र, कनिष्क पांडे, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, अभिनव तिवारी, विमल तिवारी, के के तिवारी, रविन्द्र शुक्ला मुन्ना, राजेश द्विवेदी, निजामुद्दीन खा, आयुष अग्रवाल, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।
पूर्व पार्षद की पाँँचवीं पुण्यतिथि मनायी गयी।
कानपुर। ब्रह्मलीन कांग्रेस शिरोमणि रत्न सम्मानित एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी बाबूलाल की पांचवी पुण्य तिथि उनके चित्र में माल्यार्पण व दीप जलाकर निवास स्थान लोकमन मोहाल में मनाई गई। इस दौरान पुत्र राजेश कश्यप ने बताया कि वह एक ईमानदार, कर्मठ, निडर, निभी॔क, समाज सेवी रहे, सदैव सच्चाई के रास्ते पर चल कर उन्होंने लोगों को सच्चाई का रास्ता बताया विगत दिसम्बर 1971 में पाकिस्तान द्वारा भारत पर किये गए बर्बर आक्रमण से उत्पन्न आपात कालीन स्थिति में उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन के अन्तर्गत जिस साहस, धैर्य एवं कर्तव्य-परायणता के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए जो अमूल्य सेवाएं अर्पित की थी उसके लिए उन्हें तत्कालीन जिलाधिकारी विधु शेखर त्रिवेदी, डिविजनल वाडे॔न कलक्टर गंज प्रखण्ड राम औतार शर्मा, प्रभारी अधिकारी नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड प्रेम शंकर मिश्र द्वारा प्रशस्ति पत्र मोमेंटो व शाल पहनाकर सम्मान दिया गया! वह शहर कांग्रेस कमेटी खाद्य समिति विजिलेंस कमेटी सदस्य रहे! उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन में वाडे॔न बनकर जनता हित सेवाएं दी! 20 मार्च 1957 में डा०जवाहर लाल एम एल ए के चुनाव संयोजक बनाये गए! समाज के प्रति अभिरुचि उत्थानात्मक दृष्टि कोण और कुछ करने की भावना को लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार द्वारा उन्हें कांग्रेस शिरोमणि रत्न से नवाजा गया! सदर बाजार कमेटी मे वरिष्ठ मंत्री पद पर रह कर बेहतर कार्य किया! शहर कांग्रेस कमेटी में कई पदों पर रह कर अच्छा काम किया! समाज के प्रति निष्ठा को लेकर हर वर्ष नवरात्रि में झण्डा व घण्टा तपेशवरी मंदिर, बारह देवी मंदिर गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा के रूप जाते थे! सन् 1973 में वह वार्ड मोती मोहाल से पार्षदी के चुनाव मैदान में कूदे उनका चुनाव चिन्ह घड़ा था कम वोटो से उन्हें शिकस्त मिली! श्रद्धांजलि देने वालो में पुत्र राजेश कश्यप, धर्मेन्द्र कश्यप एड० आशीष कश्यप, श्री मती सपना, श्री मती सोनी, श्री मती पूनम, श्री मती सरोज, श्री मती संध्या , जितेंद्र, त्रिशित, नीतू, निषिका, अत्रिज, मेघा, मेहताली, शुभ, विशु मौजूद रहे!