कानपुर

तीन कोरोना पाॅजिटिव केस आने के बाद जिले का आंकड़ा 203 पर पहुंच गया 
कानपुर । मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में गर्भवती तथा प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बुधवार को तीन कोरोना पाॅजिटिव केस आने के बाद जिले का आंकड़ा 203 पर पहुंच गया है। इसमें से चार की मौत हो चुकी है और 17 ठीक होकर जा चुके हैं। इस तरह शहर में कोरोना संक्रमण के 182 एक्टिव केस हैं. सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया है कि मेडिकल कॉलेज में 101 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें एक महिला पॉजिटिव आई है। इसके अलावा दो पॉजिटिव केस प्राइवेट लैब से आए हैं। स्वास्थ्य महकमें में भी पहुंचने लगा कोरोना संक्रमण जिले में कोरोना संक्रमण अब स्वस्थ्य महकमे तक पहुंचने लगा है। पहले चेस्ट हास्पिटल का एक वार्ड ब्वाय कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और सोमवार शाम आई रिपोर्ट जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से खलबली मच गई है। मंगलवार को कुल तीन पॉजिटिव रिपोर्ट आईं जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के आर्थोपेडिक विभाग के इमरजेंसी में तैनात नॉन पीजी जूनियर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसपर 23 नॉन पीजी जूनियर डॉक्टरों को क्वारंटाइन किया गया है। तीसरी पॉजिटिव रिपोर्ट मन्नापुरवा की महिला की है। जिनकी मौत हो चुकी है.सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने भी कोरोना से जिले में चौथी मौत की पुष्टि की है। मंगलवार को तीन कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हुई। हैलट अस्पताल में खलबली हैलट के आर्थोपेडिक विभाग की इमरजेंसी में तैनात नॉन पीजी जूनियर रेजीडेंट ( जेआर) के संक्रमित होने के बाद पूरे परिसर में खलबली मची हुई है। सभी के मन में यह सवाल केंध रहा है कि जेआर को कोरोना ने चपेट में कैसे ले लिया। कॉलेज प्रशासन उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जानकारी जुटा रहा है। इसके अलावा ब्वॉयज हॉस्टल तीन को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया और जेआर के सीधे संपर्क में रहने वाले 23 अन्य जूनियर रेजीडेंट को क्वारंटाइन कर दिया गया है। क्वारंटाइन समेत कुल 29 लोगो के नमून भी लिए गए प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या के मुताबिक उसे संक्रमण कैसे हुआ, इसकी चेन खांगाली जाएगी। अब सभी मरीजां की काराना जांच कराई जाएगी फिर इलाज किया जाएगा। 


कोरोना संक्रमण की जांच को पहुँची टीम पर पथराव 
कानपुर । कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के शौकत अली पार्क जुगियाना इलाके में बुधवार की दोपहर स्वस्थय विभाग और पुलिस के ऊपर लोगो  क्षेत्रीय लोगो ने पथराव कर दिया ।घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि क्षेत्र  में एक कोरोना संक्रमण युवक मिला था जिसके परिजनों की जाच के लिए  स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँची थी। तभी कुछ लोग लॉक डाउन को तोड़ते हुए इकट्ठा हो गए ।जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अपने अपने घरों में जाने को बोला तो भीड़ आक्रोशित हो गई।और देखते ही देखते लोगो ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के ऊपर पथराव शुरू कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला और लोगो को मौके से हटाया ।घटना के बाद से मौके पर आलाधिकारी मौके पर पहुच कर मामले की जाच कर रहे है वही सुरक्षा के मद्दे नजर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के ऊपर लोगो ने हल्की पत्थर बाजी की है ।लोगो को समझा दिया गया है वही कुछ लोगो को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी जिससे दोबारा ऐसे हालात नही पैदा हो।


महिला की मौत के बाद कलेक्टर गंज बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया गया
कानपुर । कलेक्टरगंज कृष्णा पराठा वाली गली में रहने वाली महिला के बीते दिन मौत हो गई थी जिसमें मृत्यु का कारण कोरोना संक्रमित मिला। जिसके बाद महिला के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद परिवार के 9 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया और उस गली के आसपास कलेक्टर गंज बाजार को भी पूरी तरह से बंद करते हुए उस इलाके को दोनों एग्जिट को सील कर दिया गया आपको बताते चलें जिस तरीके से कानपुर में कोरोनावायरस नें पैर रहे हैं उससे दिन-ब-दिन मरीजों में लगातार इजाफा होता जा रहा है और यह थमने का नाम नहीं ले रहा है वही कलेक्टरगंज स्थित रहने वाली एक महिला की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण होने के बाद प्रशासन ने कलेक्टरगंज के एक इलाके को एहतियातन के तौर पर पूरी तरीके से ब्लॉक कर दिया है पूरी तरीके से लोगों के बाहर आने और अंदर जाने से रोक लगा दी गई है और पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यह गली में जहां पर संक्रमण की पुष्टि हुई है उस गली को जहां पर करीब 50 से 60 परिवार रहते हैं उस गली को पूरी तरीके से ब्लॉक कर दिया गया है और जो भी आवश्यक सेवाएं इन लोगों को दी जानी है वह सभी ब्लाक जोन के पास से ही आने वाले सब्जी वाले लोगों से ले सकेंगे । बाजार की जैसे पहले चल रही थी वैसे ही खुली रहेंगी एहतियातन के तौर पर इस गली में लगने वाली बाजार को फिलहाल बंद कर रखा है और यहां के लोग भी इसका पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


पुलिस बल ने किया फ्लैगमार्च
कानपुर । शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा है जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और लॉक डाउन के दौरान  लगातार लोगो से घरों में रहने की अपील कर रहा है जिसके चलते शहर के कई क्षेत्रो में पीएसी भी तैनात कर दी गई है जिसके चलते बुधवार को किदवईनगर इलाके में पुलिस और पीएसी बल ने फ्लैगमार्च निकालते हुए लोगो से घरों में रहने की अपील करते रहे इस  दौरान बेवजह सड़को पर घूम रहे लोगो को खदेड़ते हुए भी पुलिस कर्मी दिखाई दिए।


कोरोना से बचाव को लेकर ड्राइवर सीट को किया जाएगा सील पैक 
कानपुर । कानपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमित लोगो को अस्पतालों में भर्ती कराने वाले वाहनों के ड्राइवर की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए है जिलाधिकारी  डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि कोविड-19 पेशेंट व उसके सम्पर्क में आने व्यक्तियो को लाने व ले जाने में ड्राइवर को उसके संक्रमण से बचाव के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था करायी गई है ।इस व्यवस्था में उस  वाहन को पूर्ण रूप से ड्राइवर सीट को सील पैक किया जाएगा।जिस गाड़ी से कोरोना संक्रमित मरीज को लाया और लेजाया जा रहा है । जिससे की कोरोनावायरस पेशेंट का संक्रमण ड्राइवर तक ना पहुंचे ।इसके लिए ड्राइवर सीट पर एयर टाइट ट्रांसपेरेंट सील व्यवस्था कराई जाएगी। उस वाहन को पूर्ण रूप से पॉलिथीन से फुलप्रूफ करते हुए ड्राइवर को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकेगा।यह व्यवस्था एंबुलेंस और उन वाहनों पर कराई जाएगी जिनसे कोरोना पेशेंट, कोरोना संदिग्ध व्यक्ति  को लाने ले जाने में प्रयोग हो रहा है।


मानसिक विक्षिप्त महिला का शव मिलने से मचा हड़कम्म्प
कानपुर । नौबस्ता थाना क्षेत्र के बम्बा शारदा विद्या मंदिर महाविद्यालय के सामने एक मानसिक विक्षिप्त महिला का शव मिलने से हड़कम्म्प मच गया लोगो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी ।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है अभी तक उसकी शिनाख्त नही हो पाई है।


जमात से जुड़े 8 विदेशी को अस्थाई जेल में भेजा गया
कानपुर । देशभर में कोरोनावायरस की महामारी फैली हुई है उसे देखते हुए लॉक डाउन है आपको बताते चले कि, कोरोना वायरस से संक्रमित तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमाती निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल होने के बाद देश भर में फैल गए थे। जिन्हें क्वारंटीन किया गया। स्वस्थ्य होने का समय पूरा करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, सभी विदेशी जमातियों में 4 अफगानी, 3 ईरानी और एक यूके का नागरिक हैं। अस्थाई जेल में रखा, जिसकी जानकारी शासन को भी दी गई


कोरेंटाइन फैसिलिटी को बढाने के लिए कई स्थानों निरीक्षण किया डीएम ने
कानपुर । पूरे भारतवर्ष में कोरोना जैसी महामारी कानपुर में सैकड़ों की तादाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं आपको बता दें कि कानपुर के पनकी क्षेत्र में पहले से ही नारायणा इंजीनियरिंग कॉलेज को कोरेटाइन सेंटर बनाया गया था वहीं पर बने केडीए ड्रीम्स को भी कोरेटाइन सेंटर बनाया जा रहा है कानपुर जिलाधिकारी केडीए उपाध्यक्ष डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने कोरेंटाइन फैसिलिटी को बढाने के लिए  कई स्थानों को चिन्हित करते हुए उन्हें विकसित कराया। इस क्रम में डीटीएस स्कूल जाजमऊ, सर सैयद स्कूल जाजमऊ, ईस्टर्न पब्लिक स्कूल जाजमऊ, हलीम डिग्री कॉलेज में तैयारियां पूर्ण करके लोगो को कोरेंटाइन करना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ साथ  जिला प्रशासन और केडीए द्वारा यह भी  निर्णय लिया गया है कि कोरेंटाइन की व्यवस्था को और बढाने के लिए केडीए के अंतर्गत  लगभग 350 फ्लैट   केडीए ड्रीम्स में तैयार किए जा रहे है। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कराते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल के अनिरूप लोगो को कोरेंटाइन किया जा सके।


रोटरी क्लब ने सेनेटाइजर,ग्लव्स डीआईजी को दिया गया
कानपुर । रोटरी क्लब ऑफ कानपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी पूजा मेडिकल स्टोर द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन में  जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय की पहल पर कानपुर शहर की पुलिस बल को सुरक्षा हेतु आवश्यक संसाधन  सेनेटाइजर,ग्लव्स,हुड कैप,पर्याप्त मात्रा में सहयोग स्वरूप प्रदान किये गए।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र नाथ तिवारी जी ने बताया कि covid-19 के विरुद्ध संघर्ष के दौरान यह देख जा रहा है कि कानपुर शहर का पुलिस बल आधे अधूरे संसाधनों के बावजूद  अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे जोश और जज्बे के साथ शहर की सड़को पर ईमानदारी व कड़ी मेहनत के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन कर रही है ऐसे पुलिस बल को सभी शहर वासियों की तरफ से सलूट करते हुए सभी प्रकार के सहयोग के लिए वह सदैव तत्पर है  फिर क्लब अध्यक्ष रो अनिल अग्रवाल जी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत को देखते हुए हम सभी का दायित्व है कि पुलिस बल को कोरोना वाइरस से बचाने हेतु  सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराना अति आवश्यक है ।और क्लब सचिव रो यजुवेंद्र सिंह जी ने बताया की पुलिस बल की जीवन रक्षा व उतसाह वर्धन हेतु हमारा रोटरी क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट भी हमेशा सहयोग हेतु कटिबद्ध है  इस अवसर  पर  जिलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय ने इस प्रकार के सहयोग भावना से किये गए कार्य की सराहना की व समाज मे ऐसे प्रतिष्ठित जनमानस की समाज के प्रति अपने भाव को सेवा के माध्यम से की गयी सहायता हेतु कोटि कोटि सराहना व धन्यवाद दिया।


कलक्टरगंज गल्ला मंडी में कोरोना का संकट बाजार बंद
कानपुर । कानपुर के कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार की रात एक  महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद बुधवार को कानपुर की गल्ला बड़ी मंडी कलेक्टरगंज पूरी तरीके से बंद है या जानकारी कलक्टरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि मृतिका के परिजनों में 9 लोगों को कोरेन्टीन करते हुए उनकी जाँच कराई गई है।जिसकी रिपोर्ट आज आएगी।उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा की बाजार खुलेगी कि बंद रहेगी।


युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव
कानपुर । कोविद-19 नोबेल कोरोना महामारी वायरस के दृष्टिगत आज दिन मंगलवार को मोती मोहाल रोड, गड़रिया मोहाल रोड, डाक घर रोड, केनाल रोड, बर्तन बाजार रोड, हूलागंज रोड, रैन बसेरा,पी०एन०बी०बैंक, कच्ची सराय, सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में शैलेन्द्र शर्मा (वन्देमातरम) अजय पाण्डेय (अप्पू) विशाल कश्यप, गुड्डू गुप्ता, आशीष राठौर, अमित गुप्ता के अतुलनीय सहयोग से युद्ध स्तर पर सेनेटाइजर छिड़काव का कार्य सम्पन्न किया गया। यह कार्य वार्ड-90 दाना खोरी में उक्त कोरोना योद्धाओं के सहयोग से निरंतर चलता रहेगा। वार्ड पार्षद/कोरोना योद्धा गुरु नारायन गुप्ता ने कहा कि जनता हित की जो सेवाएं होंगी वह हर हाल में पूरी की जायेंगी। लेकिन उन्होंने पुनः क्षेत्र जनता से अपील करी की आपदा की भयावह स्तिथि को देखते हुए घर से बाहर न निकले। घर से बाहर आने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें जो जहाँ है वही रहे। स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे।


कानपुर में एक और कोरोना संक्रमित युवक मिलने से मचा हड़कम्म्प
कानपुर । कानपुर में कोरोना संक्रमित लोगो के मिलने का सिलसिला जारी है जिसके चलते बुधवार को शहर के लालबंगला शिवकटरा इलाके के रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आया है जिसे काशीराम के कोविड 19 वार्ड में कोरेन्टीन किया गया है वही उनके परिवार के सदस्यों और उनके संपर्क में आने वाले लोगो को भी कोरेन्टीन किया जा रहा है ।बताया जा रहा है कि युवक को कई दिनों से बुखार आ रहा था जिसके बाद उसने एक प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराया लेकिन जब बुखार नही सही हुआ तो डॉक्टर ने उसे कोरोना की जांच के लिए बोला जिसके बाद युवक काशीराम अस्पताल में जाच कराने पहुचा हुआ था और जैसे ही युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई तो प्रशासन में हड़कम्म्प मच गया ।जिसके बाद उनके घर के आस पास के एरिया को सील कर दिया गया है और अब उन लोगो को चिन्हित किया जा रहा है जो लोग युवक के संपर्क में आये थे बताया यह जा रहा है कि युवक गुड़गांव में अपने मित्र को किसी अस्पताल में देखने गया था जहां वह संक्रमित हुआ है।


चंद रुपये के लालच में व्यपारी दे रहे मौत को दावत
कानपुर । कानपुर पुलिस लाख कवायत कर ले लेकिन कानपुर की जनता सुधारने वाली नही है और मौत को दावत देते हुए लॉक डाउन व सोशल  डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रही है नजारा शहर के नए हॉटस्पॉट एरिया कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के शक्कर पट्टी इलाके का है।जहां पाँच सौ मीटर की दूरी पर हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्र है और दुकानदार और ग्राहक दोनो सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उलंघन करते हुए चंद रुपये के लालच में अपनी जान के दुश्मन बने हुए है।यहां दुकानो में खरीदारी करने आये कई ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए तो जिला प्रशासन के आदेश को धता बताते हुए मास्क तक नही पहने दिखाई दिए।अब सवाल यह है कि आखिर पुलिस इन लोगो को कैसे सुधरेगी