कानपुर।

जनहित में लिया जनहित का निर्णय
कानपुर। रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह एवं महामंत्री दीप्ति सिंह एड. ने बताया कि रजत श्री फाउण्डेशन एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है जो कि विगत कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करती चली आ रही है एवं सदैव ही सामाजिक कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्प लिए हुए है, इसी श्रृंखला में आज आगे बढ़कर जब सम्पूर्ण देश कोविड 19, कोरोनावायरस रूपी महामारी एवं त्रासदी से गुजर रहा है,ऐसे समय में हमारी संस्था 2020 वर्ष के सभी सामाजिक कार्यक्रम डांस कानपुर डांस, सर्वजातीय विवाह समारोह,श्याम महोत्सव व अन्य  सभी को निरस्त करने की घोसणा करती है और ना ही किसी प्रकार की कोई स्पोन्सरशिप देगी। उसकी जगह इस वर्ष संस्था 100 जरूरतमंद परिवारों को गोद लेकर उनकी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निर्वाहन करेगी अगर आपके आसपास कोई ऐसा परिवार दिखे तो जरूर सूचित करें। किसी जरूरतमंद के काम आ सकूँ ये हमारा सोभाग्य होगा। आप सभी से आग्रह भी करता हूँ इस मुहिम में आगे बढ़कर कर हमारा साथ दें।


रेड जोन क्षेत्रों को किया गया सेनिटाइज
कानपुर। कुली बाजार से नजदीकी रेड जोन मे कोरोना के बचाव के  लिये हटिया, रज्जन बाबू पार्क, सूत बाजार, जैन मन्दिर चौराहा, जनरलगंज बजाज, लाठीमोहाल, सिरकी मोहाल मे हाई प्रेशर सेनिटाइज मशीन से नगर निगम द्वारा सेनिटाइज किया गया। जानकारी देते हुए ज्ञानेंद्र विश्नोई ने बताया कि कानपुर हटिया होली मेला महोत्सव कमेटी की मागँ पर हुआ। कानपुर हटिया होली मेला महोत्सव कमेटी के सयोजक ज्ञानेन्द्र विश्नोई, विनय सिंह, सन्तोष बाजपेयी,अरुण अग्रवाल, विजय ओमर, पुस्कर विश्नोई, शंशाक सिंह, कृतग तिवारी,सनी श्रीवास्तव,अमित गुप्ता आदि रहे।


कानपुर में एक और कोरोना पॉजीटिव महिला की मौत से मचा हड़कम्म्प
कानपुर । कानपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है ।सोमवार की रात कलक्टरगंज एरिया में रहने वाली एक महिला की हैलेट के कोविड अस्पताल में मौत हो गई थी जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आने के बाद हड़कम्म्प मच गया ।जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने विजया बैंक से कलक्टरगंज जाने वाली रोड़ बन्द कर दिया है आप को बता दे कि कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या अब कानपुर में 201 हो गकी है जिसमे 29 लोगो को रिकवर कर लिया गया है जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मेडिकल की टीमें अब मृतिका के घर पहुच कर घर के सदस्यों की भी जाच करने पहुच रही है।


दीनदयाल ग्रुप ने जिलाधिकारी को सौपी 51 हजार की चेक
कानपुर । कानपुर में कोविड-19 महामारी के चलते जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी को दीनदयाल ग्रुप द्वारा 51 हजार रुपये की चेक कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए दी गई। यह चेक जिलाधिकारी के माध्यम से दी गई।योगेश सचान चेयरमैन ने  बताया कि सभी सहयोगियों व सहकर्मियों के साथ पूर्व में भी पीएम केयर फंड एवं परिवर्तन ग्रुप व आर 0एस0एस0 के साथ मिलकर दैवी आपदा से बचाव के लिए सेवाएं देते आ  रहे है। ग्रुप के सचिव सौरव सचान ने बताया कि  हमें स्वास्थ्य क्षेत्र  एवं शिक्षा के क्षेत्र में सेवा  करने का अवसर मिला है। जिसे हम पूरी लगन एवं जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे है ।शिक्षा के क्षेत्र में प्ले ग्रुप से इंटर एवं डिग्री की शिक्षा लॉक डाउन शुरू होते ही ऑनलाइन एवं zoom  के माध्यम से निरंतर प्रदान कराई जा रही है।


छत से थूकने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर । कानपुर की चमनगंज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है उस पर आरोप है कि वह हॉटस्पॉट एरिया में पुलिस कर्मियों के ऊपर थूक रहा था जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि चमनगंज क्षेत्र में कुछ लोगो मे विवाद हुआ था जिसको लेकर पीआरवी गाड़ी वहां पहुची तभी एक युवक छत के ऊपर खड़ा होकर थूकने लगा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


लॉक डाउन का पालन कराने के लिए अधिकारी उतरे सड़को पर
कानपुर । कानपुर में जिस तरह से हर दिन मरीजो के बढ़ने का सिलसिला जारी है उसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सजक  हो गया गई ।जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने  जिले के सभी हॉटस्पॉट एरिया और लॉक डाउन क्षेत्रों  में लॉक डाउन का  कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में निकले और जो लोग बेवजह घूम रहे है उन्हें लॉक डाउन का पाठ पढ़ाये और नही माने तो उनके खिलाफ कार्यवाही करें। जिसके चलते सुबह से ही सभी एसीएम और  पुलिस कर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में निकलते हुए लोगों को लॉक डाउन कड़ाई से करने के लिए गाड़ियों से अपील करते हुए दिखाई दिए। वही  थोक बाजारों में संबंधित मजिस्ट्रेट भ्रमण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का दुकानदार और ग्राहकों को  पालन कराने के भी निर्देश दिए। मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने कलेक्टर गंज नयागंज बिरहाना रोड आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में जानकारी दी।इसके साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रो में लगातार   ड्रोन कैमरे के माध्यम से  निगरानी भी की गई। जिसमे जाजमऊ, नौबस्ता ,बाबू पुरवा किदवई नगर, ग्वालटोली ,कर्नलगंज ,चमनगंज अनवरगंज, कल्याणपुर आदि क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। यह निगरानी सुबह, दोपहर , शाम  और रात्रि को भी लगातार की जा रही है । इस दौरान जिलाधिकारी  ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में रहे ।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस की सोशल वैक्सीन है । मास्क लगाकर रहे और जो लोग पालन नही करेगे उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।


पुलिस लाइन में 200 पुलिसकर्मियों के लिए गए सैंपल
कानपुर । खाकी को धीरे-धीरे गिरफ्त में लेते कोरोना को लेकर अब पूरी सतर्कता बरती जा रही है। मंगलवार को पुलिस लाइन में करीब 200 पुलिसकर्मियो के सैंपल लिए गए. अब इन सैंपल की जांच के बाद तय होगा कि पुलिस लाइन में कोरोना ने कितना अपना कहर बरपाया है। इस बीच पुलिस लाइन में एसडीआरएफ की टीम भी आ गई है। यह टीम कानपुर में सेनीटेशन का काम संभालेगी। कानपुर में हॉटस्पॉट से निकलकर जिस तरह से कोरोना ने खाकी को अपनी गिरफ्त में लिया, उससे पुलिस कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। अनवरगंज थाना के हेड कांस्टेबल के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद पुलिस कर्मियों में यह आंकड़ा बढ़ता गया। सोमवार को पुलिस लाइन के दो इंस्पेक्टर और सिपाही भी कोरोना पॉजीटिव मिले थे। इसके बाद पुलिस लाइन के एक हिस्से को सील कर दिया गया था। इसके बाद से ही लगातार पुलिसकर्मियो के नमूने लिए जा रहे हैं। पुलिस लाइन में लिए गए 200 सैंपल मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग के साथ ही उनके सैंपल लिए। यहां पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए करीब 200 पुलिस कर्मियों के सैंपल लिए गए। यहां पर सुबह से ही सील किये गए क्षेत्र के पुलिस कर्मियों के सैंपल कलेक्ट किये गए। एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची शहर कानपुर में कोरोना की भयावहता को देखने के बाद अब यहां पर एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम भी यहां पर पहुंच गयी है। एसडीआरएफ के एसआई श्याम बाबू ने बताया कि यह टीम कानपुर में रहकर अब सेनीटेशन का जिम्मा संभालेगी। उन्होंने बताया कि यह टीम पूरी तरह से प्रशिक्षित होती है। ऐसे में एसडीआरएफ कानपुर में सेनीटेशन करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में 200 सैंप​ल लिए गए हैं।


समाजवादी युवाओं ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के युवा कार्यकर्त्ताओं द्वारा कोविड-19 महामारी में भी  अपने अपने क्षेत्रों में लोगों की सेवा कर रहें कोरोना (वारियर्स) योद्धाओं को आज गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर में इस महामारी में भी सदैव जनता की सेवा हेतु समर्पित क्षेत्रीय सफाईकर्मियों को माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन व उन्हें  सम्मानित किया गया तथा तत्पश्चात सभी को जलपान ग्रहण कराया गया सम्मान पाकर अत्यंत उत्साहित सभी कर्मचारियों ने कहा कि हम सभी भी आपके बीच के ही आम व्यक्ति है इसलिए हम समाज के हर वर्ग से अपील करते है कि हमें कोरोना को साथ मिलकर हराना है और इसमें हमें आपका भी सहयोग चाहिये इसलिए समाज के सभी लोग भी हमारा सहयोग करें अपने आसपास गन्दगी ना फैलायें स्वच्छता रखें जिससे कि संक्रमण ना फैलें तभी हमें कोरोना पर विजय प्राप्त होगी हम सभी समाज की सेवा हेतु रात दिन तैयार खड़े है आप हमें जहाँ भी याद करेंगे हम सभी वहाँ अपने कर्तव्य की पूर्ति के लिए तैयार मिलेगें कार्यक्रम का संयोजन कर वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि हमें समाज के ऐसे योद्धाओं पर गर्व है जो कि स्वयं की चिंता छोड़कर हमारे लिए लड़ रहें है हम हृदय से इनको एकबार पुन: नमन व इनका अभिवादन करते है साथ ही सभी से प्रार्थना करते है कि इन योद्धाओं का उचित सम्मान तभी है जब हम इनके कार्यों में अपेक्षित सहयोग करें तथा गन्दगी  व अपशिष्टता ना फैलायें जिससे कि इन योद्धाओं को भी जो कि हमारे लिए अपने जीवन की भी परवाह नहीं कर रहे को सच्चा सम्मान मिलें सम्मान कार्यक्रम में पू० प्रवक्ता चन्दन गुप्ता पू० उपाध्यक्ष करन यादव युवा सामाजिक संगठन अध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ श्रिषि सिंह वेदी सौरभ पाण्डेय अर्पित यादव आदि उपस्थित थे।


कोरोना व नशा मुक्त भारत के लिए ज्योति बाबा ने किया गंगा में सूर्य नमस्कार 
कानपुर । कोरोना व नशा मुक्त भारत के लिए गंगा में सूर्य नमस्कार कर सभी को फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने का आवाहन किया, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ ,करोना मिटाओ अभियान के तहत गंगा में कोरोना मुक्त भारत के लिए सूर्य नमस्कार के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । ज्योति बाबा ने कहा कि सेकंड लॉक डाउन पीरियड में अपनी सकारात्मक सोच को बढ़ाने के लिए सिगरेट, पान मसाला व तंबाकू तथा अन्य नशे को ना लें । क्योंकि सिगरेट का धुआं भी कोरोनावायरस का वाहक बन सकता है इसीलिए घर में रहने के चलते सिगरेट ना पीकर अपने बच्चों व परिवार को निरोगी बना सकते हैं । गंगा में सूर्य नमस्कार के द्वारा ज्योति बाबा ने मां गंगा से प्रार्थना की कि हे मां गंगे भारत को करोना मुक्त बनाकर हम सबको स्वस्थ बनाएं । ऑनलाइन संविधान रक्षक दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र कश्यप, स्वास्थ्य सैनिक राकेश चौरसिया व आलोक मेहरोत्रा ने सभी भारतीयों से अनुरोध किया, कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा हम सबको कोरोना मुक्त बनाने के लिए पान मसाला ,तंबाकू ,सिगरेट पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध को मिलकर सफल बनाना ही होगा । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक दीप कुमार मिश्रा सी ए, डॉ. शरद बाजपेई नेत्र सर्जन, वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी नेता दीपू जयसवाल ने जोर देकर सभी से फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर कोरोनावायरस को भगाने में माननीय मोदी और योगी जी के संकल्प को पूरा करने का आवाहन किया ।


अर्मापुर से मसवानपुर मार्ग पर ताला बढ़ा रहा परेशानी
कानपुर । अर्मापुर स्टेट प्रशासन ने अर्मापुर, आवास विकास तीन, रावतपुर, मसवानपुर को जोड़ने वाले बाहर के गेट पर लगा ताला क्षेत्रवासियों की नाराजगी की वजह बन गया है। इस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत उठानी पड़ रही है। अर्मापुर रावतपुर से जोड़ने वाले कैलाशनगर पुलिया मार्ग रविवार को बंद कर दिया गया था। मार्ग बंद हो जाने से आयुध निर्माणी के कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया। कर्मचारियों नेे कहा करोना संकट में सब साथ हैं लेकिन आने जाने के लिए एक रास्ता तो होना चाहिए। अर्मापुर स्टेट प्रशासन ने बताया मसवानपुर और रावतपुर में कोरोना मरीज मिलने के बाद इन रास्तों को बंद किया गया है। मसवानपुर मार्ग रावतपुर, मस्वानपुर, आवाज विकास तीन,  केशव पुरम और जाने वाली इकलौती मार्ग है। इस रास्ते से अलग-अलग निर्माणी के काम करने वाले कर्मचारी आते जाते हैं ऐसे में इनके सामने भी समस्या खड़ी हो गई है। अर्मापुर बाजार मैं ब्यूटी पार्लर की दुकान में चोरी भी हुई थी। आवाज विकास तीन की रहने वाली मंजू दुबे ने बताया हमारी दुकान में चोरी हुई हैं। अर्मापुर प्रशासन ने दुकान पर जाने भी नहीं दिया। स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के मजदूर नेता निर्भय सिंह ने बताया रावतपुर में रहते हैं हम लोगों को अर्मापुर स्टेट में नहीं जाने दिया जा रहा है। निर्भय ने रास्ता बंद करने से विरोध जताया। अर्मापुर में डोर-टू-डोर डिलीवरी वालों को भी नहीं जाने दिया गया। दवाइयों और राशन की भी दुकान बंद है जितने भी दुकानदार हैं सब रावतपुर, मसवानपुर और आवाज विकास तीन के हैं इसलिए दुकान नहीं खोल सकते। ऐसे में ऑर्डिनेंस कर्मचारियों को बहुत परेशान हो रही है।


लॉक डाउन का उलंघन कर युवक बेच रहा था चिकन पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर । सीसामऊ थाने की पुलिस ने एक युवक को लॉक डाउन का उल्लंघन कर अवैध तरीके से दुकान खोल कर मटन काटने के आरोप में गिरफ्तार किया है जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में खुर्शीद आलम का नाम का युवक लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकान में मटन काटते हुए पकड़ा गया है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


चकरपुर मंडी में लोगों की प्रतिदिन भारी भीड़ के चलते खास निर्देश जारी किया : जिलाधिकारी
कानपुर । कोरोना वायरस की महामारी के दृष्टिगत सोमवार को जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सचेंडी स्थित चकरपुर मंडी में लोगों की प्रतिदिन भारी भीड़ के चलते खास निर्देश जारी किया हैं जहां पर अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के उद्देश्य से नवीन फल सब्जी मंडी में सभी दुकानों को अल्टरनेट खुलने की व्यवस्था लागू की गई है । यह जानकारी जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने दी। डीएम ने बताया कि जिस तरीके से चकरपुर मंडी में व्यापारियों ,क्रेता विक्रेता, मजदूरों ,पल्लेदारों की भारी संख्या में भीड़ आ रही है उसे कहीं ना कहीं संक्रमण का भी खतरा मंडरा रहा है जिसको देखते हुए और लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का उद्देश्य लेकर अब नवीन फल सब्जी मंडी में सभी दुकाने अल्टरनेट व्यवस्था लागू की गई है  उन्होंने बताया कि सम दिनांको में सम संख्या वाली दुकानें और विषम दिनांक में विषम संख्या वाली दुकानों में नीलामी चबूतरों के स्थान खुलेंगे। सम संख्या दिनांक में विषम संख्या वाली दुकान में जिसमें नीलामी चबूतरों के भाग बंद रहेंगे इसी तरह विषम दीनाकों में सम संख्या वाली दुकान है जिसमें नीलामी चबूतरो के भाग बंद रहेंगे साथ ही हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले व्यापारियों ,पल्लेदारों मुनीम, क्रेता विक्रेता का मंडी में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।